भाजपा ने बंद को विफल बताया
वरीय संवाददाता, रांचीभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से बुलाये गये बंद को भाजपा ने विफल बताया है. प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा कि राज्य की जनता ने विपक्षी दलों की ओर से बुलाये गये बंद को नकार दिया है. जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, देवघर, डालटेनगंज समेत राज्य सभी शहरों में व्यवसायिक […]
वरीय संवाददाता, रांचीभूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से बुलाये गये बंद को भाजपा ने विफल बताया है. प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा कि राज्य की जनता ने विपक्षी दलों की ओर से बुलाये गये बंद को नकार दिया है. जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, देवघर, डालटेनगंज समेत राज्य सभी शहरों में व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे. राजधानी में भी जनजीवन सामान्य रहा. बुद्ध पूर्णिमा की सरकारी बंदी की वजह से सरकारी कार्यालय पहले ही बंद थे. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विपक्ष किसानों को दिग्भ्रमित कर रहा है. विपक्ष बिल की कमियों को बताने में नाकाम रहा है. केवल किसानों के बीच भ्रम पैदा कर उसे होने वाले फायदे से वंचित करना चाहता है. विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है. वे विरोध के नाम पर सस्ती राजनीति कर रहे हैं. देश के किसान विपक्षी दलों के मंसूबे को ध्वस्त कर देंगे.