3…बालूमाथ में सड़क पर धरना
बालूमाथ. बालूमाथ जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहम बिल के विरोध में मुरपा मोड़ बालूमाथ पर छह घंटे सड़क जाम की गयी. दर्जनों कार्यकर्ता सुबह पांच बजे से 11 बजे तक सड़क पर धरने पर बैठ गये व भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में नारे लगाये. सड़क जाम होने से एनएच […]
बालूमाथ. बालूमाथ जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहम बिल के विरोध में मुरपा मोड़ बालूमाथ पर छह घंटे सड़क जाम की गयी. दर्जनों कार्यकर्ता सुबह पांच बजे से 11 बजे तक सड़क पर धरने पर बैठ गये व भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में नारे लगाये. सड़क जाम होने से एनएच 99 रांची-चतरा मुख्य पथ पर वाहनों की कतार लग गयी. इस अवसर पर कृष्णा यादव, रवि सिंह, केदार यादव मंसूर आलम आदि मौजूद थे.