मंत्री के दौरे को लेकर दिन भर होती रही चर्चा
डकरा. केंद्रीय ऊर्जा और कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल का दौरा क्षेत्र में कितना कारगर होगा, यह चर्चा दिन भर एनके पिपरवार कोयलांचल मंे होती रही. ज्ञात हो कि लंबे समय के बाद किसी कोयला मंत्री का पिपरवार दौरा हुआ है. इसके पहले दिलीप रे, दासरी नारायनण राव, रामविलास पासवान और शिबू सोरेन मंत्री रहते […]
डकरा. केंद्रीय ऊर्जा और कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल का दौरा क्षेत्र में कितना कारगर होगा, यह चर्चा दिन भर एनके पिपरवार कोयलांचल मंे होती रही. ज्ञात हो कि लंबे समय के बाद किसी कोयला मंत्री का पिपरवार दौरा हुआ है. इसके पहले दिलीप रे, दासरी नारायनण राव, रामविलास पासवान और शिबू सोरेन मंत्री रहते हुए पिपरवार आये थे और सभी किसी न किसी कारण से कोयला मंत्री के पद से हट गये थे. यूपीए के कार्यकाल में मंत्री रहे श्रीप्रकाश जायसवाल का कई बार पिपरवार का कार्यक्रम बना, लेकिन वे लंबे समय तक मंत्री रहने के बावजूद कभी पिपरवार नहीं आये.