जो खुशी अच्छा इंसान बनने में है, वह कहीं नहीं

(फोटो : ट्रैक में)सीसीएल द्वारा गोद लिये गये बच्चों के साथ पीयूष गोयल ने समय गुजारावरीय संवाददाता, रांची केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर विद्यार्थियों से मुलाकात की. सीसीएल बच्चों को गोद लेकर इंजीनियरिंग की तैयारी करा रहा है. सीसीएल के लाल नाम से स्कीम के तहत कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:04 PM

(फोटो : ट्रैक में)सीसीएल द्वारा गोद लिये गये बच्चों के साथ पीयूष गोयल ने समय गुजारावरीय संवाददाता, रांची केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर विद्यार्थियों से मुलाकात की. सीसीएल बच्चों को गोद लेकर इंजीनियरिंग की तैयारी करा रहा है. सीसीएल के लाल नाम से स्कीम के तहत कंपनी की ओर से बच्चों का चयन किया गया है. शाम के समय श्री गोयल गांधीनगर कॉलोनी स्थित डीएवी गांधीनगर के हॉस्टल गये. वहां बच्चों से एक-एक कर मिले. बच्चों से कहा : जो खुशी अच्छा इनसान बनने में है, वह किसी और काम नहीं. ईमानदार रहें. अपने अतीत को नहीं भूलें. मेरिट से यहां तक पहुंचे हैं, इसे बनाये रखें. नैतिक मूल्यों के साथ कभी समझौता नहीं करें. कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया कि इस स्कीम के तहत बच्चों की चयन प्रक्रिया काफी कठिन है. इनके रहने से लेकर शिक्षा तक का खर्च कंपनी वहन करती है. समाधान केंद्र की ली जानकारी इससे पूर्व श्री गोयल ने दरभंगा हाउस परिसर स्थित समाधान केंद्र की जानकारी ली. सीवीओ अरविंद प्रसाद ने इसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. उनको बताया कि कर्मियों की शिकायत ऑनलाइन ली जाती है. मंत्री ने सभी कंपनियों में इस तरह का केंद्र खोलने का निर्देश दिया. मंत्री ने इसी परिसर में मृत कोयला कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. गांधीनगर अस्पताल में मरीजों से मिलेश्री गोयल गांधीनगर अस्पताल में मरीजों से भी मिले. उनके हाल चाल की जानकारी ली. गांधीनगर अस्पताल को समृद्ध करने का निर्देश दिया. इस मौके पर कंपनी के निदेशक व अधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version