68 करोड़ से 120 करोड़ लागत की हो गयी सड़क

झिंकपानी-जैतगढ़ भाया जगन्नाथपुर सड़क74.92 फीसदी लागत बढ़ीरांची : झिंकपानी-जैतगढ़ भाया जगन्नाथपुर सड़क की लागत 68.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 120 करोड़ हो गयी है. यानी लागत में 51.4 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. इस तरह 74.92 फीसदी लागत बढ़ी है. लागत में बढ़ोतरी 2007 से लेकर अब तक में हुई है. अब 120 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:04 PM

झिंकपानी-जैतगढ़ भाया जगन्नाथपुर सड़क74.92 फीसदी लागत बढ़ीरांची : झिंकपानी-जैतगढ़ भाया जगन्नाथपुर सड़क की लागत 68.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 120 करोड़ हो गयी है. यानी लागत में 51.4 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. इस तरह 74.92 फीसदी लागत बढ़ी है. लागत में बढ़ोतरी 2007 से लेकर अब तक में हुई है. अब 120 करोड़ रुपये में सड़क बनवाने के लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.जानकारी के मुताबिक विभाग ने वर्ष 2007 में इस सड़क का टेंडर 68.6 करोड़ में दिया था. ठेकेदार ने इस पर काम शुरू किया. इस बीच इस्टीमेट में संशोधन करके उसे 82.7 करोड़ रुपये किया गया. इसके बाद भी इसका काम पूरा नहीं हुआ, तो विभाग ने इसके एग्रीमेंट को रद्द कर दिया. इस तरह अब नये सिरे से सड़क बनवाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए 120 करोड़ का इस्टीमेट बना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की भी जरूरत पड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version