प्यासे को पानी पिलाना पुनीत कार्य : सामंत
हिंडाल्को ने पाटन मोड़ पर खोली पनशालफोटो: 04पंडवा1पीकैप्शन: कार्यक्रम में उपस्थित कठौतिया कोल माइंस हेड पीके सामंत, आरबी सिंह व अन्यपड़वा(पलामू). चिलचिलाती धूप में प्यासे को पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है. माइंस क्षेत्र का यह सार्वजनिक स्थल है. यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जिसके सुविधा के लिए पनशाला की शुरुआत की गयी […]
हिंडाल्को ने पाटन मोड़ पर खोली पनशालफोटो: 04पंडवा1पीकैप्शन: कार्यक्रम में उपस्थित कठौतिया कोल माइंस हेड पीके सामंत, आरबी सिंह व अन्यपड़वा(पलामू). चिलचिलाती धूप में प्यासे को पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है. माइंस क्षेत्र का यह सार्वजनिक स्थल है. यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जिसके सुविधा के लिए पनशाला की शुरुआत की गयी है. उक्त बातें कठौतिया कोल माइंस हिंडाल्को हेड पीके सामंता ने कही. वे सोमवार को पाटन मोड़ पर पनशाला उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. इस मौके पर श्री सामंता ने नारियल फोड़ राहगीरों को गुड़ खिला कर पानी पिलाया. कंपनी के एचआर एडवाइजर आरबी सिंह ने कहा कि कंपनी औद्योगिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत लोगों के लिए बेहतर कार्य करेगी. प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों के आवश्यक सेवा के लिए एंबुलेंस मुहैया करा दी गयी है. मौके पर माइंस प्रबंधक मनोरंजन सिंह, सीएसआर प्रबंधक विजय तिवारी, एचआर के प्रमोद कुमार, एसके सिंह, एके मिश्रा, जयंत शुक्ला, बीके सिंह, महाराणा सिंह, विजय सिंह, प्रदीप राम, अखिलेश सिंह आदि उपस्थित थे.
