भूकंप पीडि़तों का सहयोग करेगा चेंबर
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीचेंबर नेपाल के भूकंप पीडि़तों को पूरी तरह से सहयोग करेगा. पीडि़तों के लिए 500 कंबल भी देगा. इसे लेकर सोमवार को शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यावसायिक व धार्मिक संगठनों के साथ बैठक की. नेपाल भूकंप पीडि़तों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हर वर्ग के […]
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीचेंबर नेपाल के भूकंप पीडि़तों को पूरी तरह से सहयोग करेगा. पीडि़तों के लिए 500 कंबल भी देगा. इसे लेकर सोमवार को शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यावसायिक व धार्मिक संगठनों के साथ बैठक की. नेपाल भूकंप पीडि़तों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हर वर्ग के लोगों से सहयोग की अपील की है. झारखंड गोरखा संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि नेपाल के गोरखा जिले में 1200 घर थे, जिसमें मात्र चार बचे हैं. बताया गया कि गोरखा संगठन द्वारा भूकंप पीडि़तों के लिए सहायातार्थ सामग्री का वितरण सात मई को किया जायेगा. बैठक में झारखंड इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन, जैन समाज, खंडेलवाल समाज सहित अन्य संगठनों ने भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. बैठक मेंे चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी, कुणाल अजमानी, विनय अग्रवाल, पवन शर्मा, श्यामसुंदर अग्रवाल, सोनी मेहता, रंजीत गाड़ोदिया, आनंद गोयल, काशी प्रसाद कनोई, प्रमोद सिंघानियां, आरके चौधरी, संजय जौहर, संजीव पोद्दार, शशांक भारद्वाज, सविता शर्मा, पिंकी अग्रवाल, विनय सिंह, कंचन सोमानी, मनीष लोधा, अभिषेक अग्रवाल और कविता गुरूंग आदि मौजूद थीं.