लक्ष्य पर रखें नजर, कर्मियों की सुविधा का भी ख्याल

केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री ने की कोल इंडिया की समीक्षा सभी कोयला कंपनियों के सीएमडी पहुंचे रांची वरीय संवाददाता, रांची केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कोल इंडिया के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोयला उत्पादन प्राप्त करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए पूरा प्रयास करना चाहिए. ऐसा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:04 PM

केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री ने की कोल इंडिया की समीक्षा सभी कोयला कंपनियों के सीएमडी पहुंचे रांची वरीय संवाददाता, रांची केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कोल इंडिया के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोयला उत्पादन प्राप्त करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए पूरा प्रयास करना चाहिए. ऐसा करते समय इस बात का भी ख्याल रखा जाना चाहिए कि कर्मचारियों के हितों के साथ नुकसान नहीं हो. कर्मचारियों को कैसे उच्च स्तरीय सुरक्षा उपकरण दिये जायें, इसका भी ख्याल कंपनियों को करना चाहिए. कर्मचारी ही कोल इंडिया की ताकत हैं. कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष के पहले माह में लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. इसमें कई कंपनियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा है. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएसआर गतिविधियों पर भी ध्यान दें. कंपनी के आसपास रहनेवाले लोगों की सुविधा का भी ख्याल रखा जाना चाहिए. केंद्र सरकार ने शौचालय निर्माण के लिए जो लक्ष्य तय किया है, उसे समय रहते पूरा करने का प्रयास करना चाहिए. इस मौके पर कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्या ने कंपनी के गतिविधियों की जानकारी दी. बैठक में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहन दास के साथ-साथ सभी कंपनियों के सीएमडी व पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version