वनभूमि को अधिग्रहण मुक्त रखने की मांग

फोटो ट्रैक – वासवीझारखंड वनाधिकार अभियान और होड़ोपैथी एथनोमेडिसिन डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया प्रदर्शनसंवाददाता, रांचीझारखंड वनाधिकार अभियान और होड़ोपैथी एथनोमेडिसिन डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने सुजाता चौक पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध किया और वनभूमि को इससे मुक्त रखने की मांग की. होड़ोपैथी एथनोमेडिसिन डॉक्टर्स एसोसिएशन की महासचिव वासवी किड़ो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:04 PM

फोटो ट्रैक – वासवीझारखंड वनाधिकार अभियान और होड़ोपैथी एथनोमेडिसिन डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया प्रदर्शनसंवाददाता, रांचीझारखंड वनाधिकार अभियान और होड़ोपैथी एथनोमेडिसिन डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने सुजाता चौक पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध किया और वनभूमि को इससे मुक्त रखने की मांग की. होड़ोपैथी एथनोमेडिसिन डॉक्टर्स एसोसिएशन की महासचिव वासवी किड़ो ने कहा कि यदि अध्यादेश लागू हुआ, तो छह हजार एकड़ वनभूमि का अधिग्रहण हो जायेगा.आलू और अंगूर से भी बनती है शराबउन्होंने कहा कि आलू व अंगूर से भी शराब बनती है. सिर्फ महुआ को लक्षित करना ठीक नहीं. सरकार महुआ को सिर्फ शराब के संदर्भ में न देखे. यह ग्रामीणों के लिए पोषण का बड़ा स्रोत है. ग्रामीण महिलाएं इससे जैम, जेली व अन्य उत्पाद बना रही हैं. इसे प्रोत्साहित करने के लिए सरकार प्रसंस्करण केंद्र खोले. इससे पूर्व गोस्सनर कंपाउंड स्थित एचआरडीसी में आयोजित कार्यक्रम में भुवनेश्वर मेहता ने ‘स्वास्थ्य अपने हाथ’ पुस्तक का लोकार्पण किया. इस मौके पर अध्यक्ष पीके हेमरोम, सिलास हेमरोम, एके पांडेय, राजू माल्टो, कार्तिक महतो, सबल मुंडा, रामकिशोर प्रसाद, सोनाराम मांझी, बैधनाथ मुंडा, आलोका, पूनम मुंडा, फुलजेंसिया बिलुुंग, पीयूष कंडुलना समेत झारखंड, ओडि़शा व पश्चिम बंगाल के कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version