एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए बचत ऑफर शुरू किये
रांची. भारती एयरटेल ने माइ एयरटेल मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रीपेड ग्राहकों के लिए बचत के ऑफर शुरू किये हैं. ग्राहक को इस एप्स से माइ ऑफर, टॉक टाइम लाभ, इंंटरनेट का अतिरिक्त डाटा व कैश बैक ऑफर पेश करेगी. एप के शेक फीचर अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. जल्द ही इसे आइओएस यूजर के […]
रांची. भारती एयरटेल ने माइ एयरटेल मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रीपेड ग्राहकों के लिए बचत के ऑफर शुरू किये हैं. ग्राहक को इस एप्स से माइ ऑफर, टॉक टाइम लाभ, इंंटरनेट का अतिरिक्त डाटा व कैश बैक ऑफर पेश करेगी. एप के शेक फीचर अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. जल्द ही इसे आइओएस यूजर के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा. कंपनी जल्द ही बचत की खन खन विज्ञापन कैंपेन शुरू करेगी.