तीन सप्ताह से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, विभाग अनजान

तसवीर अमित दास की रांची. एचबी रोड स्थित सेंटेविटा अस्पताल के समीप की पाइपलाइन पिछले तीन सप्ताह से क्षतिग्रस्त है. पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रतिदिन हजारों गैलन पानी सड़क पर ही बह जा रहा है. इधर पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण थड़पखना के आरजी स्ट्रीट, नॉर्थ समाज स्ट्रीट व साउथ समाज स्ट्रीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:04 PM

तसवीर अमित दास की रांची. एचबी रोड स्थित सेंटेविटा अस्पताल के समीप की पाइपलाइन पिछले तीन सप्ताह से क्षतिग्रस्त है. पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रतिदिन हजारों गैलन पानी सड़क पर ही बह जा रहा है. इधर पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण थड़पखना के आरजी स्ट्रीट, नॉर्थ समाज स्ट्रीट व साउथ समाज स्ट्रीट के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. मोहल्ले के लोगों की मानें तो पाइपलाइन मरम्मत करने के लिए पेयजल विभाग व नगर निगम के अभियंताओं को कई बार सूचना दी गयी परंतु अब तक पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version