बांग्लादेश में ब्लॉगर की हत्या के अल कायदा कनेक्शन की जांच

ढाका. बांग्लादेश ने सोमवार को कहा कि उसने अमेरिकी ब्लॉगर अविजित रॉय और अन्य धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या में अल कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप इकाई (एक्यूआइएस) की संलिप्तता की जांच शुरू कर दी है. गृह राज्य मंत्री असादुज्जमां खान कमाल ने यहां मीडिया को बताया, ‘हमारी खुफिया एजेंसियों के पास इस बारे में कोई सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:04 PM

ढाका. बांग्लादेश ने सोमवार को कहा कि उसने अमेरिकी ब्लॉगर अविजित रॉय और अन्य धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या में अल कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप इकाई (एक्यूआइएस) की संलिप्तता की जांच शुरू कर दी है. गृह राज्य मंत्री असादुज्जमां खान कमाल ने यहां मीडिया को बताया, ‘हमारी खुफिया एजेंसियों के पास इस बारे में कोई सूचना नहीं है कि अल कायदा ने अविजित रॉय (बांग्लादेश मूल के अमेरिकी) सहित तीन ब्लॉगरों की हत्या की है. हालांकि, यह सत्यापित करने के लिए जांच का आदेश दिया गया है कि एक्यूआइएस के नाम पर जारी किया गया वीडियो टेप असली है या नहीं.’ अमेरिकी साइट इंटेलिजेंस ग्रुप के मुताबिक, एक्यूआइएस ने एक वीडियो जारी कर बांग्लादेश में रॉय और अन्य ईशनिंदकों की वहां तथा पाकिस्तान में हत्या करने की जिम्मेदारी ली है. यह अमेरिकी वेबसाइट है, जो चरमपंथी संगठनों की निगरानी करता है.

Next Article

Exit mobile version