नासा के 10 इंजनवाले इलेक्ट्रिक विमान ने पूरा किया परीक्षण उड़ान

वाशिंगटन. नासा ने 10 इंजनवाले एक बैटरी चालित विमान का सफल उड़ान परीक्षण किया है. यह हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भरता और उतरता है. उड़ान भरने के बाद यह विमान की तरह उड़ता है. नासा ने बताया कि ग्रीज्ड लाइनिंग या जीएल-10 प्रोटोटाइप के कई उड़ान परीक्षण सफल रहे. यह अभी डिजाइन और परीक्षण चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 9:04 PM

वाशिंगटन. नासा ने 10 इंजनवाले एक बैटरी चालित विमान का सफल उड़ान परीक्षण किया है. यह हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भरता और उतरता है. उड़ान भरने के बाद यह विमान की तरह उड़ता है. नासा ने बताया कि ग्रीज्ड लाइनिंग या जीएल-10 प्रोटोटाइप के कई उड़ान परीक्षण सफल रहे. यह अभी डिजाइन और परीक्षण चरण में है. वर्जीनिया में हैम्पटर स्थित नासा के लेंगली रिसर्च सेंटर स्थित नासा के एयरोस्पेस इंजीनियर बिल फ्रेडरिक्स ने कहा इसे और बेहतर बनाया जायेगा.इस्तेमालत्रकृषि के लिए निगरानीत्रसर्वेक्षण और अन्य कार्यों में-बड़े प्रारूप का एक से चार लोग निजी तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगेखासियतत्रध्वनि रहित है यह विमान

Next Article

Exit mobile version