सिटी बस पर भी ऑटो वाला नियम लागू हो : महासंघ
रांची : प्रदेश ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने कहा है कि ऑटो के नियम की तरह सिटी बस को भी चौक चौराहे से 50 मीटर दूर लगाने के नियम का कड़ाई से पालन करायें. यदि सिटी बस उस नियम को तोड़ते हैं तो ऑटो चालक भी उस नियम को नहीं मानेगे और […]
रांची : प्रदेश ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने कहा है कि ऑटो के नियम की तरह सिटी बस को भी चौक चौराहे से 50 मीटर दूर लगाने के नियम का कड़ाई से पालन करायें. यदि सिटी बस उस नियम को तोड़ते हैं तो ऑटो चालक भी उस नियम को नहीं मानेगे और चौक चौराहे से ऑटो चलायेंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी यातायात प्रशासन की होगी. गौरतलब है कि तीन मई को नगर आयुक्त, मेयर ,ट्रैफिक एसपी व अन्य ने 20 सिटी बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.