हत्या का नहीं मिला सुराग
संवाददाता, रांची हटिया सिंह मोड़ के नेपाली कॉलोनी निवासी दीपेंद्र प्रधान उर्फ दीपु के हत्या का सुराग नहीं मिला है. जगन्नाथपुर पुलिस का कहना है कि मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है,उसके आधार पर ही कोई सुराग मिल सकता है. पुलिस मामले के खुलासा का प्रयास कर रही है. गौरतलब है […]
संवाददाता, रांची हटिया सिंह मोड़ के नेपाली कॉलोनी निवासी दीपेंद्र प्रधान उर्फ दीपु के हत्या का सुराग नहीं मिला है. जगन्नाथपुर पुलिस का कहना है कि मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है,उसके आधार पर ही कोई सुराग मिल सकता है. पुलिस मामले के खुलासा का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि शनिवार की रात डेढ़ बजे ईंट , चिप्स व बालू के सप्लायर दीपेंद्र प्रधान उर्फ दीपु की रॉड व बेलचा आदि से मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक के भाई सुमित प्रधान ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.