चार लाख रुपये फिरौती लेने के बाद भी झारखंड में डॉक्टर की हत्या, मीडिया, पुलिस व आंदोलन पर बिफरीं पत्नी

चार लाख रुपये फिरौती लेने के बाद सजर्न डॉ आरबी चौधरी को मार डाला अपराधियों ने गुमला से अपहृत चिकित्सक डॉ आरबी चौधरी की हत्या कर दी. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग की थी. परिजनों ने पैसे भी दे दिये थे. इसके बाद भी हत्या कर दी. उनकी हत्या के विरोध में गुमला की जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:11 AM
चार लाख रुपये फिरौती लेने के बाद सजर्न डॉ आरबी चौधरी को मार डाला
अपराधियों ने गुमला से अपहृत चिकित्सक डॉ आरबी चौधरी की हत्या कर दी. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग की थी. परिजनों ने पैसे भी दे दिये थे. इसके बाद भी हत्या कर दी. उनकी हत्या के विरोध में गुमला की जनता सड़कों पर उतर गयी.
डॉ चौधरी की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस, मीडिया और आंदोलन के कारण उनके पति की जान गयी है.
परिजनों का आरोप है कि मीडिया में अपहरण की खबरें प्रमुखता से छप रही थीं, रिहाई के लिए चिकित्सक संघ आंदोलन कर रहा था और पुलिस डॉ चौधरी के परिजनों के बीच की वार्ता अपराधियों तक पहुंच रही थी. इससे स्थिति बिगड़ी.
गुमला,रांची : अपहर्ताओं ने चार लाख रुपये फिरौती लेने के बाद सजर्न व आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर रामबचन चौधरी की हत्या कर दी. सोमवार को उनका शव रायडीह के साहीटोली स्थित डैम के समीप जंगल से मिला. 30 अप्रैल की शाम डॉ आरबी चौधरी का अपहरण कर लिया गया था. मरीज का इलाज कराने के बहाने स्कूटी से रायडीह ले जाया गया था. पुलिस व परिजनों के अनुसार रविवार शाम को अपहर्ताओं ने फिरौती की रकम लेने के बाद देर रात डॉक्टर की गला दबा कर हत्या कर दी.
डॉक्टर की पत्नी का आरोप : इधर, डॉ आरबी चौधरी की पत्नी निर्मला चौधरी ने आरोप लगाया : पुलिस के साथ मीडिया व डॉक्टरों के आंदोलन ने मेरे पति को मार दिया. ये लोग भी मेरे पति की हत्या के जिम्मेवार हैं. मीडिया में न्यूज नहीं छपता और डॉक्टर आंदोलन नहीं करते, तो मेरे पति की हत्या नहीं होती. पुलिस को भी सब जानकारी
थी. अपहरणकर्ता उन्हें कहां ले गये हैं, यह भी पता था.
लेकिन पुलिस उन्हें सकुशल खोजने में विफल रही. अपहर्ताओं ने फिरौती के पैसे भी लिये और मेरे पति की हत्या भी कर दी. मेरे पति ने किसी का क्या बिगाड़ा था. गुमला बहुत ही खराब जिला है. यहां पैसा लेकर मार दिया जाता है. उन्होंने पुलिस से हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की है.
घटनास्थल से जली हुई अटैची मिली
सोमवार को दिन के 11.30 बजे ग्रामीणों ने डैम के समीप जंगल में शव देखा. सूचना पर एसपी भीमसेन टुटी, एसडीपीओ मो अरशी व प्रशिक्षु आइपीएस हरदीप पी जनार्दन घटनास्थल पर पहुंचे. शव की पहचान डॉ चौधरी के रूप में की गयी. वहीं डॉक्टर की जली हुई अटैची मिली, जिसमें ऑपरेशन करने के कुछ सामान थे.
चिकित्सा सेवा ठप रहेगी
वहीं, गुमला में आइएमए के जिला सचिव डॉ बीके महतो ने कहा : जब तक उचित मुआवजा व हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, जिले में चिकित्सा सेवा ठप रहेगी. मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व डीजीपी को गुमला आकर जवाब देना होगा. इसके बाद ही आंदोलन समाप्त होगा.
कोट.
हत्यारों का सुराग मिला है. पुलिस उन्हें पकड़ने में लगी हुई है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला
तीन गिरफ्तार, बोलेरो जब्त
डॉ चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रातू और डकरा से एक-एक अपराधी को पकड़ा गया है. अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गयी है. गुमला पुलिस नाम गुप्त रख कर उनसे पूछताछ कर रही है.
पुलिस से लीक हो रही थी सारी सूचनाएं
डॉ चौधरी का भगीना अमित कुमार ने कहा : अपहरण के बाद हमलोग पुलिस को पल- पल की जानकारी दे रहे थे. लेकिन पुलिस विभाग से हमारी सारी बात लीक हो रही थी. जो बात हमलोग पुलिस को बता रहे थे, अपहर्ताओं को उसकी जानकारी मिल जा रही थी और वे लोग इसके लिए धमका भी रहे थे. अमित कुमार ने अपने मामा की हत्या के लिए पुलिस को जिम्मेवार माना है.
हत्या के विरोध में रोड जाम, पुलिस को खदेड़ा
डॉ चौधरी की हत्या की सूचना मिलते ही चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी व दवा दुकानदार सड़क पर उतर आये. शव के साथ सदर अस्पताल के सामने रांची- छत्तीसगढ़ (एनएच 78) मार्ग जाम कर दिया. देर रात तक रोड जाम जारी था. परिजन व जामकर्ता डॉ चौधरी के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी व 10 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे. शाम चार बजे पहुंची सदर थाना की पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया.
बेतला में ली फिरौती : निर्मला
डॉ चौधरी की पत्नी निर्मला चौधरी ने बताया : अपहर्ताओं ने फोन कर 50 लाख फिरौती मांगी थी. पांच लाख रुपये में बात तय हुई थी. अपहर्ताओं ने पैसा लेकर पहले हजारीबाग बुलाया. फिर वहां से रांची, लातेहार व सतबरवा में आने को कहा. अंत में अपहर्ताओं ने बेतला में बुला कर चार लाख रुपये लिये और कहा कि सोमवार की सुबह डॉ चौधरी को छोड़ देंगे. लेकिन उनकी हत्या कर दी गयी.
सीएम ने दिया तुरंत कार्रवाई का निर्देश
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलिस अधिकारियों को डॉ आरबी चौधरी की हत्या पर अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि चिकित्सकों के परिजनों के साथ उनकी संवेदना जुड़ी हुई है. मुख्यमंत्री ने एडीजी (हेडक्वार्टर) और आइजी को अपने आवास पर बुला कर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी.
पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि एक व्यक्ति को रांची के रातू से और दूसरे को डकरा से पकड़ा गया है. अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने एक बोलेरो भी जब्त किया है. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को टीम बना कर अन्य अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version