दामोदर को प्रदूषण रहित बनाने की मांग

सरयू राय मिले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने केंद्रीय कोयला व ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. उन्होंने श्री गोयल से दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कोल वाशरियों, ताप बिजली घरों एवं अन्य उद्योगों की गंदगी, स्लैग, छाई व गंदा पानी सहित अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:33 AM
सरयू राय मिले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने केंद्रीय कोयला व ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. उन्होंने श्री गोयल से दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कोल वाशरियों, ताप बिजली घरों एवं अन्य उद्योगों की गंदगी, स्लैग, छाई व गंदा पानी सहित अन्य दूषित पदार्थो को नदी में गिराने पर पूरी तरह रोक लगाने का अनुरोध किया.
श्री राय ने इस संदर्भ में सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल के अलावा डीवीसी के पावर प्लांट (बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा थर्मल) को आवश्यक निर्देश देने का भी सुझाव दिया. श्री गोयल ने इस मुद्दे पर सहमति जतायी तथा दूरभाष पर डीवीसी और सीसीएल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कोल वाशरियों एवं ताप बिजली इकाइयों का प्रदूषित बहिस्नव रोकने तथा इसका शोधन कर अन्य उपयोग में लाने संबंधी रिपोर्ट उन्हें दें.
श्री राय ने केंद्रीय मंत्री को वर्ष 2004 से अब तक दामोदर बचाओ आंदोलन तथा पर्यावरण पर काम करने वाली गैर सरकारी संस्था युगांतर भारती के प्रयासों की भी जानकारी दी. श्री राय ने श्री गंगा दशहरा के अवसर पर 28-29 मई को आयोजित दामोदर महोत्सव की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री को इसमें शामिल होने का अनुरोध किया.

Next Article

Exit mobile version