अपोलो को एक रुपये में जमीन देगी सरकार

उत्तम महतो रांची : घाघरा में अपोलो अस्पताल के लिए राज्य सरकार एक रुपये के लगान पर जमीन देने को तैयार हो गयी है. चेन्नई अपोलो को एक रुपये के बदले में अस्पताल बनाने और चलाने के लिए जमीन सौंप दी जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने इस आशय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:42 AM
उत्तम महतो
रांची : घाघरा में अपोलो अस्पताल के लिए राज्य सरकार एक रुपये के लगान पर जमीन देने को तैयार हो गयी है. चेन्नई अपोलो को एक रुपये के बदले में अस्पताल बनाने और चलाने के लिए जमीन सौंप दी जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव बनाया है. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की स्वीकृति के बाद मामला कैबिनेट के समक्ष रखा जायेगा. नगर विकास विभाग अगले कैबिनेट में यह प्रस्ताव रखने की तैयारी में है.
दो एकड़ से अधिक जमीन पर बनेगा अपोलो : घाघरा में दो एकड़ से अधिक जमीन पर चेन्नई अपोलो अस्पताल बनेगा. रांची नगर निगम ने घाघरा में लगभग 2.83 एकड़ जमीन पर अस्पताल निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है.
निगम बोर्ड के फैसले पर सहमति जताते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन मार्च 2014 को चेन्नई अपोलो प्रबंधन के अधिकारियों को एलओए (लेटर ऑफ अवार्ड) सौंपा था. परंतु, जमीन के एवज में ली जाने वाली राशि पर विवाद हो गया था. सरकार यह तय नहीं कर सकी थी कि अपोलो प्रबंधन को भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित दर पर जमीन दी जाये या फिर सार्वजनिक सेवा के लिए टोकन राशि पर जमीन दी जाये.
100 करोड़ से बनेगा 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
चेन्नई अपोलो प्रबंधन 100 करोड़ रुपये की लागत से 200 बेड का सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल बनायेगा.अपोलो प्रबंधन की ओर से रांची नगर निगम को बताया गया है कि यहां कम कीमत में बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जायेगी. अपोलो प्रबंधन स्वास्थ्य क्षेत्र में बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण भी देगा. अस्पताल से होने वाली आय का 0.50 प्रतिशत राजस्व के रूप में रांची नगर निगम को देने पर भी सहमति दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version