रसोई गैस के लिये हाहाकार, तीन बजे से ही लगे हैं लाईन मेंफोटो- 1 गैस के लिये लंबी लाईन,तीन बजे भोर ही लग जाती है लाइन (हेडिंग)रिफिल वाले सिलिंडर का कर रहे हैं उपयोगतीन माह बाद भी नहीं मिल रहा है सिलिंडर सिल्ली. सिल्ली, मुरी में रसोई गैस के लिए हाहाकार मचा है. मंगलवार को करीब पांच सौ लोग भारत गैस एजेंसी के गोदाम के पास सिलिंडर लेने के इंतजार में लाइन में लगे थे. कुछ उपभोक्ताओं ने पूछे जाने पर बताया कि वे रात करीब तीन बजे ही यहां आ गये हैं. गैस नहीं रहने से खाना पकाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मजबूरी में लोग दो किलो वाले गैस सिलिंडर का सहारा ले रहे हैं. इसके लिए उन्हें प्रति किलो 90 रुपये देने हो रहे हैं. कुछ लोग लकड़ी व कोयले का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या कहते हैं उपभोक्ता : सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि तीन महीने से गैस नहीं मिला है. दिनेश प्रसाद लाल ने कहा कि पिछले महीने ही गैस के लिए बुकिंग की है, लेकिन अब तक गैस सिलिंडर नहीं मिला.गैस ऐजेंसी का पक्ष: राजप्रिया गैस एजेंसी के संचालक अंजू सुवर्णों ने बताया कि प्लांट में ही गैस का अभाव है़ इस कारण ऐसी समस्या हुई है़ बुधवार को गैस सिलिंडर पहंुचने की संभावना है़
BREAKING NEWS
अभाव : सिल्ली, मुरी में गैस सिलिंडर के लिए हाहाकार
रसोई गैस के लिये हाहाकार, तीन बजे से ही लगे हैं लाईन मेंफोटो- 1 गैस के लिये लंबी लाईन,तीन बजे भोर ही लग जाती है लाइन (हेडिंग)रिफिल वाले सिलिंडर का कर रहे हैं उपयोगतीन माह बाद भी नहीं मिल रहा है सिलिंडर सिल्ली. सिल्ली, मुरी में रसोई गैस के लिए हाहाकार मचा है. मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement