आइएसआइएस से जुड़े एक अभियांत्रिकी स्नातक की सीरिया में मौत
हैदराबाद. आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े हैदराबाद के इंजीनियरिंग स्नातक युवक की सीरिया मेंं लड़ते हुए मौत हो गयी. खुफिया सूत्रों ने उसके परिवार के सदस्यों के हवाले से मंगलवार को यह खबर दी. सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद हनीफ वासिम (27) इस साल फरवरी में सीरिया में कथित रूप से आइएसआइएस से जुड़ा था. […]
हैदराबाद. आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े हैदराबाद के इंजीनियरिंग स्नातक युवक की सीरिया मेंं लड़ते हुए मौत हो गयी. खुफिया सूत्रों ने उसके परिवार के सदस्यों के हवाले से मंगलवार को यह खबर दी. सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद हनीफ वासिम (27) इस साल फरवरी में सीरिया में कथित रूप से आइएसआइएस से जुड़ा था. तेलंगाना पुलिस हनीफ के इसलामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) के साथ कथित संबंध के बारे में और सूचनाएं जुटा रही है. वह यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि वह कैसे सीरिया पहुंचा होगा. एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने कहा, ‘हम और सूचनाएं जुटा रहे हैं और इस दिशा में प्रक्रिया चल रही है. उसने (हनीफ ने) करीब चार साल पहले हैदराबाद से अभियांत्रिकी डिग्री हासिल की. बाद में वह लंदन चला गया, जहां उसने अपनी स्नातक बाद की पढाई पूरी की. इस साल फरवरी में वह लंदन से सीरिया चला गया. वह जान पड़ता है कि सीरिया में इसलामिक स्टेट से जुड़ गया और वहां उसकी मौत हो गयी. वह कैसे मारा गया, हम नहीं जानते… लड़ते हुए या बारूदी सुरंग विस्फोट में या हादसे में, हम आश्वस्त नहीं हैं, लेकिन वह मार्च में मारा गया और दस दिन पहले उसके परिवार के सदस्यों को यह सूचना मिली, जो यहां राजेंद्र नगर इलाके में रहते हैं.’