चोरों ने अनाज के साथ बिस्तर भी उठा ले गये
मांडऱ मांडर के गोरे गांव में चोरी की एक घटना के बाद महादेव उरांव नामक एक व्यक्ति के समक्ष खाने व सोने के लाले पड़ गये हैं. बताया जा रहा है कि महादेव उरांव के घर में शुक्रवार की रात चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोरों ने न सिर्फ उसके घर से धान, चावल […]
मांडऱ मांडर के गोरे गांव में चोरी की एक घटना के बाद महादेव उरांव नामक एक व्यक्ति के समक्ष खाने व सोने के लाले पड़ गये हैं. बताया जा रहा है कि महादेव उरांव के घर में शुक्रवार की रात चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोरों ने न सिर्फ उसके घर से धान, चावल व खाने पीने का सामान उठा ले गये, बल्कि उसके कपडे़, बरतन व बिस्तर भी अपने साथ ले गये हैं. घटना के बाद महादेव उरांव के घर में पड़ोसियों की मदद से ही चूल्हा जल रहा है. सोने के लिए बिस्तर भी अगल बगल के लोगों ने ही उपलब्ध कराया है़ ग्रामीणों के अनुसार, महादेव उरांव की पत्नी की मौत हो चुकी है और उसके चार छोटे बच्चे हैं़