‘बॉम्बे वेलवेट’ के प्रचार के दौरान थिरके रणवीर और अनुष्का
पणजी. आनेवाली फिल्म ‘बाम्बे वेलवेट’ के प्रचार के दौरान अभिनेता रणवीर कपूर का अलग अंदाज देखने को मिला और उन्हांेंने पत्रकारों के साथ नृत्य किया. फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेता अनुष्का शर्मा और करण जौहर के साथ रणवीर रात अचानक से संवाददाताओं के बीच आ गये और उनके साथ नृत्य किया. प्रदर्शन के दौरान […]
पणजी. आनेवाली फिल्म ‘बाम्बे वेलवेट’ के प्रचार के दौरान अभिनेता रणवीर कपूर का अलग अंदाज देखने को मिला और उन्हांेंने पत्रकारों के साथ नृत्य किया. फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेता अनुष्का शर्मा और करण जौहर के साथ रणवीर रात अचानक से संवाददाताओं के बीच आ गये और उनके साथ नृत्य किया. प्रदर्शन के दौरान एक समय रणवीर ने अपनी शर्ट उतार ली और रात में 32 वर्षीय अभिनेता के साथ हर कोई मस्ती करते नजर आया. संगीतकार अमित त्रिवेदी और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य की मेजबानी में वहां उपस्थित लोगों ने गायिका नीति मोहन की गायिकी पर डांस किया. अनुष्का के चरित्र रोजी के लिए अपनी आवाज देने वाली नीति मोहन ने अपनी सुमधुर आवाज में ‘मोहब्बत बुरी बीमारी’, ‘नाक पे गुस्सा’, ‘बहरुपिया’ और ‘सयलविया’ जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. बाद में अनुष्का ने भी ‘धमाम धमाम’ गीत पर नृत्य किया. गोवा में फिल्म से जुड़े सभी कलाकार उपस्थित थे, जहां देशभर के संवाददाताओं को फिल्म प्रचार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था२.