‘आप’ विधायक जरनैल सिंह फरार घोषित
नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम दिल्ली में एक अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान एक एमसीडी कर्मी पर कथित तौर पर हमला करने में शामिल ‘आप’ के तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह फरार हैं. बस्सी के मुताबिक, सिंह ने गिरफ्तारी टालने के लिए अग्रीम […]
नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम दिल्ली में एक अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान एक एमसीडी कर्मी पर कथित तौर पर हमला करने में शामिल ‘आप’ के तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह फरार हैं. बस्सी के मुताबिक, सिंह ने गिरफ्तारी टालने के लिए अग्रीम जमानत की अरजी लगायी थी, जिसे खारिज कर दिया गया, जिसके बाद से वह कहीं छिप गये हैं. बस्सी ने संवाददाताओं को बताया, ‘जरनैल सिंह की अग्रमी जमानत खारिज कर दी गयी थी और अब वह फरार हैं. मैं समझता हूं कि उन्हें जल्द से जल्द पुलिस के सामने समर्पण कर देना चाहिए.’ दक्षिण दिल्ली नगर निगम के कनिष्ठ इंजीनियर अजहर मुस्ताफा ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद पिछले हफ्ते सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इधर, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि जब से आप सरकार सत्ता में आयी है, तब से राजधानी में भयमुक्ति की संस्कृति बढ़ गयी है. अगर उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है तो उन्हें पुलिस से भागने के बजाय उसके आगे समर्पण कर देना चाहिए.