इलाज के अभाव में महिला की मौत
चान्हो़ थाना क्षेत्र के मसमानो गांव की शांति देवी (28) की मंगलवार को सर्पदंश से मौत हो गयी. सोमवार की रात करीब दो बजे शांति देवी (पति सुनील महली) को घर में बिस्तर पर किसी सांप ने डस लिया था. उसे रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की हड़ताल के कारण इलाज के अभाव में […]
चान्हो़ थाना क्षेत्र के मसमानो गांव की शांति देवी (28) की मंगलवार को सर्पदंश से मौत हो गयी. सोमवार की रात करीब दो बजे शांति देवी (पति सुनील महली) को घर में बिस्तर पर किसी सांप ने डस लिया था. उसे रिम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की हड़ताल के कारण इलाज के अभाव में मंगलवार को अहले सुबह उसकी मौत हो गयी.