क्रशर को दूसरी जगह लगाने की मांग, ज्ञापन सौंपा
अनगड़ा. गेतलसूद पंचायत के परासटोली व जराटोली के लोगों ने अंचल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर गांव में लगाये जा रहे क्रशर को हटाने की मांग की है़ उनका कहना है कि जराटोली व परासटोली के बीच में लगाये जा रहे क्रशर से दोनों गांव के खेतों में बुरा प्रभाव पड़ेगा़ क्रशर से उड़ने वाले […]
अनगड़ा. गेतलसूद पंचायत के परासटोली व जराटोली के लोगों ने अंचल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर गांव में लगाये जा रहे क्रशर को हटाने की मांग की है़ उनका कहना है कि जराटोली व परासटोली के बीच में लगाये जा रहे क्रशर से दोनों गांव के खेतों में बुरा प्रभाव पड़ेगा़ क्रशर से उड़ने वाले धूल से खेत बंजर हो जायेगी. निर्माणाधीन स्थल के बगल में सरकारी स्कूल भी है. क्रशर की आवाज से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होगी. ऐसे में क्रशर को यहां लगा कर अन्यत्र लगाया जाये. ज्ञापन में गेतलसूद की मुखिया अनिता देवी, ग्राम प्रधान जितेंद्र उरांव, राजदेव पाहन, रासल तिर्की, राजेश उरांव, बालू उरांव, रूपलाल बेदिया, जितेंद्र बेदिया, बुद्घेश्वर उरांव, फलकू बेदिया, थामेश्वर महतो, जगेश्वर बेदिया, संगीता देवी, सोमारी देवी व सोमा उरांव आदि के हस्ताक्षर हैं.