ख्याति द बुटिक की पहली वर्षगांठ पर समर कलेक्शन की पेशकश
आवश्यक फोटो अमित दास रांची. फिरायालाल बेसमेंट मंे स्थित ख्याति द बुटिक की पहली वर्षगांठ पर पांच और छह मई को दो दिवसीय एग्जिबिशन का आयोजन किया गया है. यहां ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं. हर उत्पाद पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ ही ग्राहकों को गिफ्ट कूपन […]
आवश्यक फोटो अमित दास रांची. फिरायालाल बेसमेंट मंे स्थित ख्याति द बुटिक की पहली वर्षगांठ पर पांच और छह मई को दो दिवसीय एग्जिबिशन का आयोजन किया गया है. यहां ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं. हर उत्पाद पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ ही ग्राहकों को गिफ्ट कूपन दिये जा रहे हैं. इस बुटिक में एक्सक्लूसिव समर कलेक्शन पेश किये गये है. यहां कूरती, सूट, टॉप, ट्यूनिक्स, वेडिंग गाउन के साथ साथ पर्स, फूट वीयर एवं फैशन के लेटेस्ट कलेक्शन देखे जा सकते है. बुटिक की संचालिका ख्याति ने बताया कि बुटिक के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ग्राहकों को यह सुविधा दी जा रही है. इस ऑफर का आनंद बुधवार तक ही लिया जा सकता है.