ओके….सूची जमा करने का निर्देश
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों को दो दिन के अंदर इंदिरा आवास का प्रतीक्षा सूची कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि पंचायत सचिवों द्वारा इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची निर्धारित समय पर नहीं कराया गया, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों को दो दिन के अंदर इंदिरा आवास का प्रतीक्षा सूची कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि पंचायत सचिवों द्वारा इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची निर्धारित समय पर नहीं कराया गया, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.पैसे ले उड़े उचक्केनगरऊंटारी (गढ़वा). भारतीय स्टेट बंैक के स्थानीय शाखा में उचक्कों ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के मर्चवार गांव निवासी शशि साव की पत्नी रीमा देवी के झोले से 12,900 रुपये उड़ा ले गये. घटना के संबंध में उक्त महिला ने बताया कि इसके पति के बड़े भाई राजू साव ने उसके खाते में पैसा भेजा था, जिसे निकालने वह बैंक आयी थी. रुपये की निकासी कर झोला में रख कर वह बैंक से नीचे आयी, तो देखा कि झोले का निचला हिस्सा कटा हुआ है तथा झोले में रखे रुपये गायब हैं.