अल्पसंख्यकों पर अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट का मुद्दा उठा राज्यसभा में

नयी दिल्ली. राज्यसभा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध बढ़ने का दावा करनेवाली अमेरिकी संसद की एक रिपोर्ट का मुद्दा उठाते हुए गृह मंत्री से इस बारे में सफाई देने की मांग की. हालांकि, सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:04 PM

नयी दिल्ली. राज्यसभा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध बढ़ने का दावा करनेवाली अमेरिकी संसद की एक रिपोर्ट का मुद्दा उठाते हुए गृह मंत्री से इस बारे में सफाई देने की मांग की. हालांकि, सरकार की ओर से संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संविधान के तहत देश में सभी को धार्मिक आजादी है और इसके लिए किसी अन्य देश के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है. अग्रवाल ने शून्यकाल में इस मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराये जाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि अमेरिकी कांगे्रस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मोदी सरकार के शासन के आने के बाद से अल्पसंख्यकों पर हमलों और दंगों की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. उपसभापति पीजे कुरियन ने इस मुद्दे पर अग्रवाल के कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस को खारिज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version