शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार की हुई है कई घटनाएं
रांची. रांची विवि में छात्र द्वारा शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार की कई घटनाएं हो चुकी हैं. छात्र नेता ने नामांकन के नाम पर मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह का गला दबाने की कोशिश की. उनको अपशब्द कहे. प्राचार्य ने इसकी लिखित शिकायत विवि में की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी […]
रांची. रांची विवि में छात्र द्वारा शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार की कई घटनाएं हो चुकी हैं. छात्र नेता ने नामांकन के नाम पर मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह का गला दबाने की कोशिश की. उनको अपशब्द कहे. प्राचार्य ने इसकी लिखित शिकायत विवि में की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी प्रकार एमबीए में डॉ एके चट्टोराज को छात्र नेताओं ने जूते से पीटा, लेकिन अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. रांची कॉलेज में ही छात्रों ने पत्थर मार कर डॉ एके गोविल का सिर फोड़ दिया था, लेकिन उस वक्त भी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे पूर्व रांची विवि में ही डॉ शरण के साथ छात्रों ने दुर्व्यवहार किया, कुलपति की कुरसी पर छात्र बैठ गये. विवि के वित्त परामर्शी व वित्त पदाधिकारी के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूरे मामले में प्राचार्य संघ के साथ-साथ शिक्षक संघ भी चुप्पी साधे रहा. कभी इसके लिए आंदोलन तक नहीं किया गया.