ऑनलाइन प्राथमिकी 15 से

रांची. राज्य पुलिस 15 मई से ऑनलाइन मिलने वाली शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर देगी. सीआइडी के अधिकारी इसे अंतिम रुप देने में लगे हैं. ऐसी संभावना है कि ऑनलाइन सेवा का उदघाटन मुख्यमंत्री करेंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों राज्य पुलिस को यह आदेश दिया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:04 PM

रांची. राज्य पुलिस 15 मई से ऑनलाइन मिलने वाली शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर देगी. सीआइडी के अधिकारी इसे अंतिम रुप देने में लगे हैं. ऐसी संभावना है कि ऑनलाइन सेवा का उदघाटन मुख्यमंत्री करेंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों राज्य पुलिस को यह आदेश दिया था कि ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने की व्यवस्था शुरू की जाये. जिसके बाद इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया था.