भूकंप पीडि़तों के लिए झामुमो ने किया धन संग्रह
रांची . झामुमो रांची जिला की ओर से मंगलवार को अलबर्ट एक्का पर सहायता शिविर लगाया गया. इसमें भूंकप पीडि़तों के लिए धन और अनाज का संग्रह किया गया. संग्रहित राशि व अनाज झामुमो युवा मोरचा के अध्यक्ष बसंत सोरेन के माध्यम से नेपाल भेजा जायेगा. शिविर में जिलाध्यक्ष सुशीला एक्का, महानगर अध्यक्ष पवन जेडि़या, […]
रांची . झामुमो रांची जिला की ओर से मंगलवार को अलबर्ट एक्का पर सहायता शिविर लगाया गया. इसमें भूंकप पीडि़तों के लिए धन और अनाज का संग्रह किया गया. संग्रहित राशि व अनाज झामुमो युवा मोरचा के अध्यक्ष बसंत सोरेन के माध्यम से नेपाल भेजा जायेगा. शिविर में जिलाध्यक्ष सुशीला एक्का, महानगर अध्यक्ष पवन जेडि़या, विनोद कुमार महतो, मुस्ताक आलम, सुरजीत, मिंटू चौबे, आफताब आलम, देवाशीष गायन, प्रभाकर, नितिन अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.