नमक खरीदारी पर विस समिति सख्त, सचिव को हाजिर होने का फरमान
नमक खरीदारी में अनियमितता की जांच करने बैठी समिति, कई बिंदुओं पर विभाग से जवाब मांगावरीय संवाददाता, रांची नमक की खरीदारी और आपूर्ति में बरती की अनियमितता की जांच कर रही विधानसभा समिति ने टेंडर प्रक्रिया की कई बिंदुओं पर आपत्ति जतायी है. विशेष समिति ने पूरे मामले में विभाग से जवाब मांगा है. विभाग […]
नमक खरीदारी में अनियमितता की जांच करने बैठी समिति, कई बिंदुओं पर विभाग से जवाब मांगावरीय संवाददाता, रांची नमक की खरीदारी और आपूर्ति में बरती की अनियमितता की जांच कर रही विधानसभा समिति ने टेंडर प्रक्रिया की कई बिंदुओं पर आपत्ति जतायी है. विशेष समिति ने पूरे मामले में विभाग से जवाब मांगा है. विभाग के गोलमटोल जवाब के बाद समिति ने खाद्य आपूर्ति के तत्कालीन सचिव डॉ प्रदीप कुमार को हाजिर होने का फरमान जारी किया है. समिति का कहना है कि तत्कालीन विभागीय सचिव को बताना चाहिए कि टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता क्यों नहीं बरती गयी. नमक की खरीदारी में अधिकतम दर की सीमा क्यों नहीं तय की. नमक के टेंडर में विभागीय स्तर से कई तरह की सूचनाएं एकत्रित नहीं की गयी. समिति का कहना था कि विभाग को अपने स्तर से पता लगाना चाहिए था कि दूसरे राज्यों में अधिकतम किस दर पर नमक खरीदी गयी. टेंडर की प्रक्रिया में उच्च दर निर्धारित नहीं होने की वजह से आपूर्तिकर्ताओं ने मनचाहा दर कोट किया. इसके साथ विधानसभा समिति ने विभाग से कई तरह की सूचनाएं मांगी थी. इसमें एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट, निविदा में शामिल होने वाली कंपनियों का ब्योरा, नमक की आपूर्ति का जिलावार ब्योरा सहित कई पहलुओं पर जवाब मांगा गया था. विभाग के अधिकारी विस समिति के समक्ष अपनी बातें पूरी स्पष्टता से नहीं रख पाये. इसके बाद समिति ने तत्कालीन सचिव को उपस्थित होने का निर्देश दिया. समिति की बैठक में सभापति अनंत ओझा, समिति के सदस्य प्रदीप यादव, जयप्रकाश भोक्ता, योगेंद्र महतो शामिल हुए.