डीसीडब्ल्यू सदस्य ने दी इस्तीफा की धमकी
कुमार विश्वास को समन जारी करने के मुद्दे पर मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग में मतभेद उभर कर सामने आये. आयोग की अध्यक्ष और सदस्य दोनों एक -दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये. आयोग की सदस्य जूही खान ने विश्वास को समन जारी करने के निर्णय पर आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह की आलोचना की और कहा […]
कुमार विश्वास को समन जारी करने के मुद्दे पर मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग में मतभेद उभर कर सामने आये. आयोग की अध्यक्ष और सदस्य दोनों एक -दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये. आयोग की सदस्य जूही खान ने विश्वास को समन जारी करने के निर्णय पर आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह की आलोचना की और कहा कि यह विश्वास और ‘आप’ को बदनाम करने की साजिश है. वह आयोग से इस्तीफा दे देंगी. वहीं, बरखा सिंह ने विश्वास और उनकी पत्नी को समन जारी करने की पहल का बचाव किया. कहा कि जूही खान खुद भी ‘आप’ की सदस्य और कार्यकर्ता हैं. बरखा ने कहा कि विश्वास ने समन का जवाब नहीं दिया और बुधवार को आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए उन्हें फिर से समन जारी किया जायेगा.