डीजे की धुन पर रसियन बैले का जलवा

फोटो…राज कौशिक…देंगेफैशन वीक के अंतिम दिन रंैप पर मॉडलांे की धूम लाइफ रिपोर्टर @ रांचीड्रीम मर्चेंट इवेंट मैनेजमेंट के तत्वावधान में आयोजित सियाराम झारखंड फैशन वीक के अंतिम दिन डीजे की धुन पर मॉडलांे ने जलवा बिखेरा. इस अवसर पर कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अपराह्न दो बजे से देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:04 PM

फोटो…राज कौशिक…देंगेफैशन वीक के अंतिम दिन रंैप पर मॉडलांे की धूम लाइफ रिपोर्टर @ रांचीड्रीम मर्चेंट इवेंट मैनेजमेंट के तत्वावधान में आयोजित सियाराम झारखंड फैशन वीक के अंतिम दिन डीजे की धुन पर मॉडलांे ने जलवा बिखेरा. इस अवसर पर कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अपराह्न दो बजे से देर शाम तक चले कार्यक्रम में मॉडलों ने विभिन्न डिजाइनर परिधान प्रस्तुत किये. मुंबई से आये डीजे की धुन पर रसियन बैले डांसर ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. फैशन वीक के अंतिम दिन मिस्टर एंड मिस झारखंड व जूनियर मिस्टर एंड मिस झारखंड ने अपने जलवे बिखेरे. कार्यक्रम में आकाश सिंह, शुभम चंद्रा, किरण मिश्रा, अर्चना, तूलिका, मधुश्री, तृप्ति, रचना भगत, सुचित्रा हेंब्रम, अमृता मिश्रा, सद्दाम व ज्योति कक्कड़ जैसे फैशन डिजाइनरों ने अपने कपड़ों को प्रस्तुत किया. संस्था के प्रमुख तबरेज खान ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य राज्य के प्रतिभावान युवक-युवतियों को मंच प्रदान करना है. इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में ड्रीम मर्चेंट के निदेशक तबरेज खान, सोहिनी राय, शीतल सरावगी व विशाल शर्मा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version