एमडीएम बंद होने की आशंका, अधिकारियों को ज्ञापन

गारू (लातेहार). लातेहार जिले के गारू प्रखंड के 51 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन मद में चावल एवं पैसे का आवंटन नहीं मिलने के कारण मध्याह्न भोजन छह मई से बंद होने की आशंका है. इस संबंध में प्रखंड 66 में से 51 वैसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सह ग्राशिस के सचिवों ने बीइइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:04 PM

गारू (लातेहार). लातेहार जिले के गारू प्रखंड के 51 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन मद में चावल एवं पैसे का आवंटन नहीं मिलने के कारण मध्याह्न भोजन छह मई से बंद होने की आशंका है. इस संबंध में प्रखंड 66 में से 51 वैसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सह ग्राशिस के सचिवों ने बीइइओ एवं डीएसइ पुरुषोत्तम कांत पांडेय को संयुक्त ज्ञापन भेज कर इसकी जानकारी दी है. पत्र में कहा गया है कि प्रखंड के विद्यालयों में चावल व मध्याह्न भोजन मद में पैसे नहीं मिलने के कारण अंडा-फल आदि संचालित करने में संबंधित विद्यालयों के अध्यक्ष एवं संयोजिका असमर्थता व्यक्त की है. परिणामस्वरूप छह मई से चावल व पैसे की पर्याप्त आवंटन मिलने तक एमडीएम बंद रहेगा. इस संबंध में शिक्षकों ने बताया कि एमडीएम चलाने में दुकानदारों के यहां भी काफी देनदारी हो गयी है. दुकानदार उधार नहीं दे रहे हैं. पूर्व में भी कई विद्यालयों में पैसा कम मिलने के कारण दुकानदारों के कोपभाजन बने रहे हैं. शिक्षकों के अनुसार विगत नवंबर-दिसंबर महीने में छात्रों की उपस्थिति के अनुसार चावल का आवंटन नहीं मिल पाया. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में प्रभारी बीपीओ विकास कुमार ने बताया कि चावल का आवंटन हो चुका है. शीघ्र ही पैसा भी मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि मामला जिले का है. इससे वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. २

Next Article

Exit mobile version