स्मार्ट सिटी में गरीबों का भी रखें ध्यान

संवाददाता, रांची शहर अधिकार अभियान की कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को एसडीसी में हुई. इसमें दिल्ली, मुंबई, झारखंड, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ व बिहार के प्रतिभागी शामिल हुए. बैठक में स्मार्ट सिटी बनने पर शहरी गरीबों का भी ध्यान रखने की मांग की गयी. सदस्यों ने कहा कि जमशेदपुर की झुग्गी झोपडि़यों को सब-लीज पर देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:04 PM

संवाददाता, रांची शहर अधिकार अभियान की कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को एसडीसी में हुई. इसमें दिल्ली, मुंबई, झारखंड, ओडि़शा, छत्तीसगढ़ व बिहार के प्रतिभागी शामिल हुए. बैठक में स्मार्ट सिटी बनने पर शहरी गरीबों का भी ध्यान रखने की मांग की गयी. सदस्यों ने कहा कि जमशेदपुर की झुग्गी झोपडि़यों को सब-लीज पर देने की बात हो रही है. पर, यह सब-लीज सीधे सरकार से मिले, टाटा के माध्यम से नहीं. एसडीसी में हुई इस बैठक में शहरी अधिकार अभियान की लखी दास, नेशनल अरबन स्ट्रगल कमेटी की सिम्प्रीत सिंह, महाराष्ट्र के राजेंद्र भिसे, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की अमिता भिड़े, नेशनल हॉकर्स फेडरेशन के प्रताप साहू व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version