ट्रेनिंग प्राप्त कर पंचायत प्रतिनिधियों को देंगे प्रशिक्षणरांची . मास्टर ट्रेनर्स का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को यहां सर्ड में शुरू हुआ. इसमें 30 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पंचायती राज विभाग, यूनिसेफ व साख फाउंडेशन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर सीआइटी के अजीत सिंह महेंद्र प्रसाद ने प्रशिक्षणार्थियों को स्थानीय सुशासन, पंचायती राज व पंचायतों के वित्तीय अधिकार से अवगत कराया गया. इन विषयों के बारे में उन्हें विस्तृत से जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही उन्हें प्रशासनिक मामलों से पूरी तरह रू-ब-रू कराया जा रहा है. मौके पर पंचायती राज विभाग के भी अफसर पहुंचे. उन्होंने भी प्रशिक्षणार्थियों को पंचायती राज से संबंधित विषयों के बारे में बताया. यहां से ट्रेनिंग प्राप्त करके मास्टर ट्रेनर्स पंचायत प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देंगे. ट्रेनिंग के बाद यहां मास्टर ट्रेनर्स को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. मौके पर सर्ड निदेशक प्रवीण टोप्पो सहित अन्य अफसर उपस्थित थे.
मास्टर ट्रेनर्स का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
ट्रेनिंग प्राप्त कर पंचायत प्रतिनिधियों को देंगे प्रशिक्षणरांची . मास्टर ट्रेनर्स का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को यहां सर्ड में शुरू हुआ. इसमें 30 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पंचायती राज विभाग, यूनिसेफ व साख फाउंडेशन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर सीआइटी के अजीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement