अधिवक्ताओं का आंदोलन समाप्त

संवाददातारांची : बार एसोसिएशन, रांची के अधिवक्ताओं का आंदोलन मंगलवार को समाप्त हो गया. अधिवक्ताओं की ओर से सीजेएम एवं एसडीओ कोर्ट का बहिष्कार भी वापस ले लिया गया है. इन दोनों ही कोर्ट में सामान्य तरीके से काम हुआ. गौरतलब है कि ननबैंकिंग चिटफंड कंपनी में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये अधिवक्ता ब्रिजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:04 PM

संवाददातारांची : बार एसोसिएशन, रांची के अधिवक्ताओं का आंदोलन मंगलवार को समाप्त हो गया. अधिवक्ताओं की ओर से सीजेएम एवं एसडीओ कोर्ट का बहिष्कार भी वापस ले लिया गया है. इन दोनों ही कोर्ट में सामान्य तरीके से काम हुआ. गौरतलब है कि ननबैंकिंग चिटफंड कंपनी में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये अधिवक्ता ब्रिजेंद्र चौधरी को कोर्ट में पेश करते समय हथकड़ी पहनाने को लेकर अधिवक्ता आक्रोशित थे. वे एसडीओ अमित कुमार को हटाने की मांग कर रहे थे. इसी घटनाक्रम में अधिवक्ताओं ने एसडीओ एवं सीजेएम कोर्ट में मुकदमों की पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया था. हालांकि मंगलवार की सुबह बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक के बाद इस निर्णय को वापस ले लिया गया. इस बीच, मामले में गिरफ्तार अधिवक्ता ब्रिजेंद्र चौधरी की जमानत याचिका अदालत से खारिज हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version