(ट्रेन की तसवीर लगा दें)आज से शुरू होगा आरक्षणसोलह कोच होंगे स्लीपर में मात्र 199 सीटेंवरीय संवाददाता रांची : 08637 हटिया-यशवंतपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन गुरुवार सात मई को हटिया से यशवंतपुर के लिए खुलेगी. छह मई को प्रात: आठ बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हो जायेगी. वहीं दिन के दस बजे से तत्काल टिकट भी कटना शुरू हो जायेगा. यह ट्रेन नौ मई को यशवंतपुर पहुंचेगी. वहीं वहां से ट्रेन 08638 दस मई को रात सवा 12 बजे खुलेगी और 12 को सुबह साढ़े नौ बजे हटिया पहुंचेगी. यह ट्रेन राउरकेला, झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, दुबदा, रेणुगुंटा,जोलारपेट होते हुए यशवंतपुर जायेगी. दुबदा में इसका स्टॉपेज नहीं होगा. इस ट्रेन में सेकेंड एसी में एक कोच, थर्ड एसी व स्लीपर में चार कोच लगाये जायेंगे. इसके अलावा पांच सामान्य श्रेणी के कोच व दो सामान्य यान कोच भी रहेंगे. मालूम हो कि दस मई को बेंगलुरु में इंजीनियरिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है. इस ट्रेन के चलने से परीक्षार्थियों व उनके परिजनों को काफी फायदा होगा. मंगलवार को यशवंतपुर के लिए खुली यशवंतपुर सुपर फास्ट में वेटिंग लिस्ट ज्यादा हो गयी थी. जिस कारण कई यात्रियों का टिकट कंर्फम नहीं हो सका है. मालूम हो कि पिछले कई सालों से यहां से परीक्षा स्पेशल ट्रेन खुल रही है. जिससे वहां जाने वाले परीक्षार्थियों को काफी सुविधा होती है. कौन क्लास में कितनी सीटें हैं व कितना किराया सेकेंड एसी : 31 भाड़ा : 2695 ,थर्ड एसी : 196 भाड़ा : 1830, स्लीपर 199 भाड़ा : 690.तत्काल में कितनी सीटें हैं : सेकेंड एसी : 04 भाड़ा : 3110 ,थर्ड एसी : 24 भाड़ा : 2195, स्लीपर 29 भाड़ा : 865.
BREAKING NEWS
हटिया-यशवंतपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन कल खुलेगी (ट्रेन खुलने का समय नहीं है)
(ट्रेन की तसवीर लगा दें)आज से शुरू होगा आरक्षणसोलह कोच होंगे स्लीपर में मात्र 199 सीटेंवरीय संवाददाता रांची : 08637 हटिया-यशवंतपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन गुरुवार सात मई को हटिया से यशवंतपुर के लिए खुलेगी. छह मई को प्रात: आठ बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हो जायेगी. वहीं दिन के दस बजे से तत्काल टिकट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement