गरमी में पानी को तरसा रही है बिजली
डैम में फिल्टरेशन का काम ठपअनियमित जलापूर्ति से लोग परेशान रांची. राजधानी की बिजली लोगों को पानी के लिए भी तरसा रही है. बिजली की खराब स्थिति के कारण डैम में फिल्टरेशन का काम नहीं हो पा रहा है. इस वजह से पूरे शहर में पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो पा रही है. अनियमित […]
डैम में फिल्टरेशन का काम ठपअनियमित जलापूर्ति से लोग परेशान रांची. राजधानी की बिजली लोगों को पानी के लिए भी तरसा रही है. बिजली की खराब स्थिति के कारण डैम में फिल्टरेशन का काम नहीं हो पा रहा है. इस वजह से पूरे शहर में पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो पा रही है. अनियमित जलापूर्ति से लोग परेशान हैं. सोमवार को बूटी जलागार में पांच घंटों से अधिक समय तक बिजली कटी रही. इससे मंगलवार को शहर के बड़े इलाके में पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी. रूक्का जलागार के कार्यपालक अभियंता एके सिंह कहते हैं : बिजली नहीं होने पर पानी सप्लाई की परेशानी स्वाभाविक है. बिना बिजली के पानी की सप्लाई नहीं की जा सकती है. जैसे-जैसे बिजली की स्थिति ठीक होगी, वैसे-वैसे पानी की सप्लाई नियमित होती जायेगी. इन मोहल्लों में नारकीय स्थिति बनी : मंगलवार को लालपुर क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड, थड़पखना के आरजी स्ट्रीट, साउथ समाज स्ट्रीट, नॉर्थ समाज स्ट्रीट, डिप्टी पाड़ा, करमटोली, हरिहर सिंह रोड, अलबर्ट कंपाउंड, पत्थलकुदवा, अपर बाजार, हरमू रोड सहित रातू रोड के इंद्रपुरी व मधुकम, किशोरगंज, कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला, इसलाम नगर, आजाद नगर, हिंदपीढ़ी, नाला रोड आदि इलाके में पानी का सप्लाइ पूरी तरह से ठप रहा. कुछ मोहल्ले में पानी आया भी तो मात्र पांच से सात मिनट तक.