जीएसटी विधेयक का समर्थन करेगी कांग्रेस

लोकसभा में चर्चा शुरू, आज मतदानब्यूरो, नयी दिल्लीलोकसभा में वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी विधेयक) पर चर्चा की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सभी दलों से इसे समर्थन देने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि सभी दलों को राष्ट्रीय हित में इस विधेयक का समर्थन करना चाहिए और इसे संसदीय समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:04 PM

लोकसभा में चर्चा शुरू, आज मतदानब्यूरो, नयी दिल्लीलोकसभा में वस्तु एवं सेवा कर विधेयक (जीएसटी विधेयक) पर चर्चा की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सभी दलों से इसे समर्थन देने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि सभी दलों को राष्ट्रीय हित में इस विधेयक का समर्थन करना चाहिए और इसे संसदीय समिति को भेजने की मांग नहीं करनी चाहिए. जेटली ने कहा कि विधेयक को पारित करने में देरी से यह और टल जायेगा और अप्रैल 2016 से यह लागू नहीं हो पायेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि संसद की स्थायी समिति के अलावा इंपावर्ड कमेटी भी इस पर मंथन कर चुकी है और तभी सहमति बनी है. अगर सभी राज्य के मुख्यमंत्री इसे लेकर सहमत हैं तो फिर हम देरी क्यों कर रहे हैं? कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि हमारी पार्टी जीएसटी का समर्थन करती है, जो कि यूपीए सरकार का विचार था. लेकिन, मौजूदा सरकार द्वारा इसमें किये गये बदलाव का कांग्रेस समर्थन नहीं करती है. लेकिन, वित्त मंत्री की गुजारिश के बाद कांग्रेस ने भी विधेयक को समर्थन देने की बात कही है. विपक्षी दलों की इसे स्थायी समिति को भेजने की मांग लोकसभा अध्यक्ष द्वारा अस्वीकार किये जाने के बाद विधेयक पर चरचा शुरू हुई. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पेश किये गये जीएसटी विधेयक का कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने विरोध किया था. विधेयक पर बुधवार को मतदान होगा. राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है और कांग्रेस का समर्थन बेहद जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version