12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचसीएल की तीनों खदानों को खोलने का आदेश (पढ़ कर लगायें)

डीड तैयार करने का निर्देश, सरकार ने पांच साल का दिया एक्सटेंशन -सुरदा में तत्काल हो सकेगा उत्खनन, राखा व केंदाडीह में हो सकती है देरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की तीनों खदानों को खोलने का आदेश दे दिया गया है. भारत सरकार ने एचसीएल को निर्देश दिया है कि 31 मार्च 2020 […]

डीड तैयार करने का निर्देश, सरकार ने पांच साल का दिया एक्सटेंशन -सुरदा में तत्काल हो सकेगा उत्खनन, राखा व केंदाडीह में हो सकती है देरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की तीनों खदानों को खोलने का आदेश दे दिया गया है. भारत सरकार ने एचसीएल को निर्देश दिया है कि 31 मार्च 2020 तक कॉपर का उत्खनन कर सकते हैं. नये खनिज अधिनियम के तहत पांच साल का एक्सटेंशन दिया गया है. खनन विभाग और एचसीएल को कहा गया है कि इसको लेकर नये सिरे से डीड का एक्जीक्यूशन (क्रियान्वयन) करें ताकि उत्खनन का काम शुरू हो सके. एचसीएल का यहां सुरदा, राखा और केंदाडीह माइंस है, जो बंद पड़ा हुआ है. सुरदा माइंस में तत्काल उत्खनन का काम हो सकता है क्योंकि यह चालू हालात में है. वहीं, राखा और केंदाडीह माइंस में पानी होने के कारण अभी वक्त लग सकता है. इसके लिए संसाधनों को दुरुस्त करना होगा. नये एक्ट के तहत यह प्रावधान तय कर दिया गया है कि पचास साल तक कोई भी उत्खनन का काम चल सकता है. ऐसे में डीम्ड माइनिंग को भी मंजूरी दे दी गयी. हालांकि, इसको लेकर एचसीएल प्रबंधन की ओर से किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें