अस्थमा में इनहेलर कारगर (हेल्थ अलर्ट )
रांची. दवाओं से अस्थमा की बीमारी को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है, लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट भी होते हंै. छाती रोग विशेषज्ञ डॉ श्यामल सरकार ने बताया कि अस्थमा में हाथ कांपने लगता है, नींद अधिक आती है, मंूह में सूजन हो जाता है. अस्थमा से राहत दिलाने में इनहेलर ज्यादा कारगर […]
रांची. दवाओं से अस्थमा की बीमारी को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है, लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट भी होते हंै. छाती रोग विशेषज्ञ डॉ श्यामल सरकार ने बताया कि अस्थमा में हाथ कांपने लगता है, नींद अधिक आती है, मंूह में सूजन हो जाता है. अस्थमा से राहत दिलाने में इनहेलर ज्यादा कारगर साबित होता है. यह दवा नहीं है, इसे थेरेपी कहा जाता है. इसका साइड इफेक्ट बहुत कम होता है. इसका खर्च भी बहुत कम आता है. दवा से काफी कम कीमत में मरीज को राहत मिल जाता है. इनहेलर को अब दिन में एक बार भी इस्तेमाल करना होता है, जिसका प्रभाव दिन भर रहता है. इससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत नहीं होती.