डॉ जेबी पांडेय को बिहारी सम्मान
(तसवीर ट्रैक पर है)रांची. रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ जेबी पांडेय को बिहारी प्रतिभा सम्मान दिया गया है. उन्हें बिहारी कनेक्ट द्वारा रवींद्र भवन पटना में आयोजित समारोह में केरल के पूर्व राज्यपाल ने बिहारी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. इसके अध्यक्ष उद्देश्वर कुमार सिंह हैं. जो ब्रिटेन की राजधानी लंदन […]
(तसवीर ट्रैक पर है)रांची. रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ जेबी पांडेय को बिहारी प्रतिभा सम्मान दिया गया है. उन्हें बिहारी कनेक्ट द्वारा रवींद्र भवन पटना में आयोजित समारोह में केरल के पूर्व राज्यपाल ने बिहारी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. इसके अध्यक्ष उद्देश्वर कुमार सिंह हैं. जो ब्रिटेन की राजधानी लंदन में कार्यरत है. इसके पूर्व भी डॉॅ पांडेय को तुलसी साहित्य मनीषी सम्मान से हाल ही में उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नायक ने आगरा में नवाजा था.