केजरीवाल सरकार करेगी खबरिया चैनलों की निगरानी

नयी दिल्ली. मीडिया पर ‘आप’ को खत्म करने के षड्यंत्र का हिस्सा होने का आरोप लगाने के बाद केजरीवाल नीत दिल्ली सरकार ने सभी खबरिया चैनलों पर नजर रखने का निर्णय किया है और अपने अधिकारियों से कहा है कि मीडिया की विषय वस्तु की निगरानी करें. इस सिलसिले में सूचना एवं विज्ञापन निदेशालय (डीआइपी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:04 PM

नयी दिल्ली. मीडिया पर ‘आप’ को खत्म करने के षड्यंत्र का हिस्सा होने का आरोप लगाने के बाद केजरीवाल नीत दिल्ली सरकार ने सभी खबरिया चैनलों पर नजर रखने का निर्णय किया है और अपने अधिकारियों से कहा है कि मीडिया की विषय वस्तु की निगरानी करें. इस सिलसिले में सूचना एवं विज्ञापन निदेशालय (डीआइपी) को सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक खबरिया चैनलों की निगरानी करने के निर्देश जारी किये गये हैं. दिल्ली सरकार पहली बार ऐसा कर रही है. डीआइपी के अधिकारी अभी तक सरकार से संबंधित खबरों की कतरन को अखबारों से काट कर रिकॉर्ड में रखते थे. डीआइपी अधिकारियों से कहा गया है कि खबरिया चैनलों पर सरकार से संबंधित खबरों की निगरानी रखें और इन विषय वस्तु की रोजना रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाये.

Next Article

Exit mobile version