पंचायत में रात बितायेंगे सीएम
अब 13-14 मई को ही दुमका जायेंगे रघुवर दास सीएम ने अधिकारियों से महीने में एक दिन गांव में बिताने की अपील की थी चाईबासा में कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के बाद दुमका जायेंगे रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 13-14 मई को दुमका जायेंगे. वह दुमका के पंचायत भवन में ही रात्रि विश्रम […]
अब 13-14 मई को ही दुमका जायेंगे रघुवर दास
सीएम ने अधिकारियों से महीने में एक दिन गांव में बिताने की अपील की थी
चाईबासा में कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के बाद दुमका जायेंगे
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 13-14 मई को दुमका जायेंगे. वह दुमका के पंचायत भवन में ही रात्रि विश्रम करेंगे. पूर्व में वह 15-16 मई को जाने वाले थे. पर 12 मई को चाईबासा में कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. इसके कुछ दिनों बाद पलामू में कैबिनेट की बैठक आयोजित की जायेगी.
बताया गया कि चाईबासा से सीएम सीधे दुमका चले जायेंगे. वह दुमका के किसी पंचायत में रात्रि विश्रम करेंगे. गांवों का दौरा करेंगे. ग्रामीणों और पंचायत सेवकों के साथ बैठक कर उनसे विकास योजनाओं पर सलाह लेंगे, शिकायतों को सुनेंगे.
श्री दास ने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के साथ ही अधिकारियों से अपील की थी कि महीने में कम से कम एक दिन गांव में रहें. खासकर उपायुक्तों के लिए यह निर्देश था.
पर कोई उपायुक्त गांव में रहने के लिए राजी नहीं हुूआ. इधर सीएम ने विभागीय सचिवों को भी गांव में जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक ही दिन में तीन या चार सचिव किसी एक गांव में जायेंगे. सरकार उनके लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करायेगी. इस तरह प्रत्येक सप्ताह अधिकारियों के लिए योजना बनायी गयी. मुख्य सचिव कई इलाकों में गये भी, पर अन्य अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया. अब मुख्यमंत्री ने खुद ही गांव में रात बिताने का फैसला किया है.