चतरा के बीडीओ ने सब स्टेशन में किया हंगामा
रांची : चतरा के बीडीओ प्रवीण रोहित कुजूर, हातमा रोड निवासी व्यवसायी संजय कुमार तुलस्यान व संजय किड़ो ने मंगलवार रात राजभवन बिजली सब स्टेशन में हंगामा किया. संजय ने सब स्टेशन का टेलीफोन तोड़ दिया. तीनों ने रात 9.15 से 9.30 बजे तक सब स्टेशन से बिजली की सप्लाइ बंद करा दी. बिजली की […]
रांची : चतरा के बीडीओ प्रवीण रोहित कुजूर, हातमा रोड निवासी व्यवसायी संजय कुमार तुलस्यान व संजय किड़ो ने मंगलवार रात राजभवन बिजली सब स्टेशन में हंगामा किया. संजय ने सब स्टेशन का टेलीफोन तोड़ दिया. तीनों ने रात 9.15 से 9.30 बजे तक सब स्टेशन से बिजली की सप्लाइ बंद करा दी.
बिजली की सप्लाइ बंद होने के कारण मुख्यमंत्री आवास सहित कई वीआइपी इलाकों में अंधेरा पसर गया. बताया जाता है कि तीनों कांके रोड, हातमा आदि इलाके में अनियमित बिजली आपूर्ति की शिकायत करने पहुंचे थे. तीनों नशे में थे. चतरा बीडीओ व अन्य की ओर से किये जा रहे हंगामे के बाद सब स्टेशन ने इसकी सूचना गोंदा थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद मेडिकल जांच के लिए सभी को अस्पताल ले जाया गया.
मामले को लेकर बिजली विभाग की ओर से गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.कार्यपालक अभियंता भीष्म कुमार, सहायक अभियंता जेएनके सिंह व कनीय विद्युत अभियंता डी राम ने बताया : तीनों ने रात को सब स्टेशन से बिजली की सप्लाइ बंद करा दी थी. सब स्टेशन का टेलीफोन तोड़ दिया. घटना की सूचना चतरा के उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को दे दी गयी है.