कई राज्यों में खूंटी के आम की मांग….ओके

फोटो 2 कच्चा आम खूंटी. खूंटी जिले में आम की अच्छी पैदावार होती है. यहां से बिहार, ओडि़शा समेत कई राज्यों में आम भेजे जाते हैं. ज्यादातर आम खूंटी व मुरहू प्रखंड से बिक्री के लिए आते हैं. लोगों का मानना है कि जिला में होनेवाले आम अचार के लिए सर्वोत्तम हैं. थोक में कच्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 4:03 PM

फोटो 2 कच्चा आम खूंटी. खूंटी जिले में आम की अच्छी पैदावार होती है. यहां से बिहार, ओडि़शा समेत कई राज्यों में आम भेजे जाते हैं. ज्यादातर आम खूंटी व मुरहू प्रखंड से बिक्री के लिए आते हैं. लोगों का मानना है कि जिला में होनेवाले आम अचार के लिए सर्वोत्तम हैं. थोक में कच्चा आम आठ से 10 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. वहीं हाट बाजारों में इसकी बिक्री 10 से 15 रुपये प्रति किलो हो रही है. जिला में सड़क के किनारे बड़ी तादाद में आम के पुराने पेड़ हैं.

Next Article

Exit mobile version