profilePicture

गैस सिलिंडर आया, लोगों में खुशी की लहर

फोटो 1 गैस लेने आये लोग फोटो 2 प्रशासन की मौजूदगी में हुआ वितरण एक माह से परेशान थे उपभोक्ताघंटों लाइन में लगे रहेसिल्ली. करीब एक माह से रसोई गैस की किल्लत झेल रहे भारत गैस एजेंसी के सिल्ली के उपभोक्ताओं के बीच बुधवार को उस वक्त खुशी की लहर दौड़ पड़ी, जब उन्हें पता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 6:03 PM

फोटो 1 गैस लेने आये लोग फोटो 2 प्रशासन की मौजूदगी में हुआ वितरण एक माह से परेशान थे उपभोक्ताघंटों लाइन में लगे रहेसिल्ली. करीब एक माह से रसोई गैस की किल्लत झेल रहे भारत गैस एजेंसी के सिल्ली के उपभोक्ताओं के बीच बुधवार को उस वक्त खुशी की लहर दौड़ पड़ी, जब उन्हें पता चला कि गैस सिलिंडर आ गया है. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. सुबह प्रशासन की मदद से उपभोक्ताओं के बीच गैस सिलिंडर का वितरण किया गया. सिल्ली निवासी संजय कुमार ने बताया कि वे करीब 24 घंटे से लाइन में थे. उन्हें सबसे पहले गैस मिला. ज्ञात हो कि गैस सिलिंडर के लिए उपभोक्ता करीब एक माह से परेशान थे. बुकिंग कराने के बाद भी उन्हें गैस नहीं मिल रहा था. मंगलवार को सूचना मिली कि गैस सिलिंडर आने वाला है. सूचना मिलते ही लोगों ने लाइन लगना शुरू कर दिया, लेकिन मंगलवार को सिलिंडर लदा ट्रक नहीं पहुंचा, लेकिन कई उपभोक्ता लाइन में लगे रहे. बुधवार की सुबह गैस सिलिंडर पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version