ब्लास्टिंग से प्रतिदिन भूकंप का अनुभव करते हैं लोग….ओके
फोटो 1 – आंबेडकर विद्यालय भवन में पड़ी दरार. 2 – गुलजारबाग के एक मकान में पड़ी दरार -आमरण अनशन करने के मूड में हैं लोग डकरा /मैक्लुस्कीगंज. डकरा व केडीएच कोयला खदान के विस्तारीकरण की सबसे बड़ी कीमत खलारी के लोग चुका रहे हैं. खलारी के गुलजारबाग, अमरूसधौड़ा, साइनगर व टीटू टाइप का कोई […]
फोटो 1 – आंबेडकर विद्यालय भवन में पड़ी दरार. 2 – गुलजारबाग के एक मकान में पड़ी दरार -आमरण अनशन करने के मूड में हैं लोग डकरा /मैक्लुस्कीगंज. डकरा व केडीएच कोयला खदान के विस्तारीकरण की सबसे बड़ी कीमत खलारी के लोग चुका रहे हैं. खलारी के गुलजारबाग, अमरूसधौड़ा, साइनगर व टीटू टाइप का कोई भी ऐसा घर नहीं है, जो ब्लास्टिंग के कारण क्षतिग्रस्त न हुआ हो. यहां रहनेवाले लोग प्रतिदिन दोपहर में ब्लास्टिंग के कारण भूकंप का अनुभव करते हैं. कई बार लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन प्रबंधन ने हल्का ब्लास्टिंग करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत करा दिया. खदान से 400-500 मीटर दूर स्थित बस्तियों के कुएं व चापानल ब्लास्टिंग के कारण सूख चुके हैं. खदानों से उड़नेवाली धूल के कारण घरों में रहना मुश्किल हो गया है. बस्ती के बच्चों के लिए साईनगर में बना आंबेडकर विद्यालय के भवन में भी दरार पड़ गयी है. बस्ती के छोटन तुरी, सुनील मुंडा, दीपक राम, कुलदीप लोहरा, सरजू लोहरा, कांग्रेसी यादव, सुरज मुंडा, संजय लोहरा, दिलीप राम आदि ने बताया कि बस्ती के लोग सपरिवार महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने की योजना बना रहे हैं.